शनिवार, 11 जून 2011

टूटेगा रामदेव का अनशन!

अब जल्द ही रामदेव के अनशन छोड़ने के आसार नजर आ रहे हैं, कल १० जून को एकाएक तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें उत्तराखंड सरकार की सहमति से प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था झा लीवर में संक्रमण हो जाने के कारण उन्हें आई सी यू में रखना पडा था, आज पुन: श्री श्री रविशंकर रामदेव से मुलाक़ात करने पहुचे हैं, विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एक केन्द्रीय मंत्री के विशेष आग्रह पर रविशंकर ये पहल कर रहे हैं. इससे पहले भी रविशंकर उनसे अनशन तोड़ने की अपील कर चुके हैं. लेकिन एक बड़ा वर्ग इसे रामदेव की हार ही मान रहा है... उनके समर्थक इस बात से व्यथित हैं की उत्तराखंड सरकार उन्हें जबरन उठा कर ले गयी, और अनशन तुडवाने की नियत से अस्पताल में ले जाया गया, उनके समर्थक कई जगह इसके लिए प्रदर्शन भी कर चुके हैं और कई सड़कों पर जाम भी लगाएं हैं. अगर रामदेव अपना अनशन बेनतीजा ख़त्म करतें हैं तो उनके समर्थकों के बीच एक नकारात्मक सन्देश जाएगा. लेकिन उत्तराखंड की सरकार भी ये नहीं चाहती है की कोई बबंडर यहाँ खडा हो. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता जो रामलीला मैदान में उनके अनशन को समर्थन दे रहे थे अब उनसे अनशन छोड़ने की अपील कर रहें हैं. 
(देहरादून इनसाईट स्टोरी टीम अपडेट)

कोई टिप्पणी नहीं: