शुक्रवार, 17 मार्च 2017

उत्तराखंड इन्तजार खत्म होने वाला है

11 मार्च को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद 8 दिनों में भाजपा उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री की खोज नहीं कर पाई है, दरअसल कई दावेदारों के होते भाजपा के लिए मुख्यमंत्री को खोजने में पापड़ बेलने पड़ रहें हैं. अभी भी भाजपा में तीन नामों में घमासान जारी है. सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह पंवार और प्रकाश पन्त इन तीनों में से एक नाम के चयन में ही भाजपा हाईकमान की हवाइयां उड़ रहीं है. इसके अलावा राज्य भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट भी एक हड्डी के रूप में अटके पड़ें हैं. भारी बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए करीब 30 विधायक अड़े हैं, लेकिन भाजपा के लिए सबको संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है, कांग्रेस छोड़ कर गये विधायक बने कई नेता भी अपने लिए मंत्रालय की चाहत रखें हैं. इसके अलावा विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा हाई कमान किसी पुराने भरोसेमंद भाजपाई को ढूंढ रहा है.
आज कभी भी उत्तराखंड को अपने मुख्यमंत्री का नाम पता चल सकता है. ऐसे में जनता के बीच भी कई कयास लगाए जा रहें हैं, सोशल मिडिया में भी लोगों के बीच चर्चा गर्म है. 

कोई टिप्पणी नहीं: