रविवार, 26 मार्च 2017

नोकिया के चाहने वालों के लिए नया नोकिया 150

नोकिया अपने चाहने वालों के लिए एक नया मोबाइल फोन लाया है, लेकिन ये कोई स्मार्टफोन नहीं है बल्कि एक बेसिक कीपैड मोबाइल फोन है लेकिन ख़ास बात ये है कि मोबाइल 32 जीबी इन्टरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसे आप ऐमज़ॉन इंडिया से खरीद सकते हैं जहाँ इसकी कीमत 1950 है, ये ड्यूल सिम मोबाइल अपने शानदार बैटरी बैकअप 1020 mAh बैटरी के साथ आ रहा है. इसमें आपको एक LED फ़्लैश के साथ VGA  कैमरा भी मिल रहा है. ये मोबाइल सिंगल सिम  साथ भी उपलब्ध है. ब्लूटूथ के साथ इसमें एफ एम रेडियो भी है, इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है  जिसका डिस्प्ले 240X320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ रहा है. नोकिया का ये कीपैड फोन अब कितना पसंद किया जाएगा ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन नोकिया के शौक़ीन के लिए ये एक विकल्प हो सकता है. 
अगर आप नया नोकिया बेसिक फोन खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं. 
Buy Nokia Basic Phone Here and Get Big Discount

बिना आधार मोबाइल ठप्प

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद आपका मोबाइल बंद हो सकता है यदि आपने अपने आधार नम्बर को मोबाइल नम्बर के साथ नहीं जोड़ा है तो जल्दी ही आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर से इस संदर्भ में SMS या कॉल भी जल्द आयेगी जहाँ आपको केवाईसी के पुन:प्रमाणन के लिए आपसे आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए कहा जा सकता है.
टेलीकॉम सर्विस के संगठन सीओएआई ने कहा कि उसकी सदस्य कंपनियां इस हफ्ते बैठक कर मौजूदा एक अरब से भी अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं की प्रमाणन प्रक्रिया की रूपरेखा पर चर्चा करेंगी.
दूरसंचार विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सभी लाइसेंसधारकों (मोबाइल कंपनियों) को सारे मौजूदा मोबाइल उपभोक्ताओं (प्रीपेड और पोस्टपेड) का आधार आधारित ई-केवाईसी माध्यम से पुन:प्रमाणन करना चाहिए.’’ अधिसूचना में कहा गया है कि सभी कंपनियों को अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक और एसएमएस के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के पुनप्रमाणन के आदेश की सूचना देनी होगी. उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने इस साल फरवरी में आदेश दिया था कि, ‘‘नये उपभोक्ताओं के साथ-साथ सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का पता और पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रमाणन की एक प्रभावी प्रक्रिया विकसित हुई है. निकट भविष्य में विशेषकर आज से एक साल के भीतर मौजूदा उपभोक्ताओं के मामले में इसी तरह की प्रमाणन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाना चाहिए.’’

जिओ का प्राइम ऑफर ठंडा पडा

कुछ ही महीनों में 10 करोड़ कस्टमर जोड़ लेने वाले जिओ के 1 अप्रैल से आरम्भ हो रहे प्राइम ऑफर से जुड़ने वालों की संख्या काफी कम है, काफी प्रचार और विज्ञापन के बाद भी जिओ के प्राइम ऑफर को आशा के अनुरूप रिस्पांस नहीं मिल रहा है, कम्पनी को आशा थी कि कम से 2.5 करोड़ कस्टमर के प्राइम से जुड़ने की आशा थी. पिछले महीने ही जिओ अपने 10 करोड़ सब्सक्राइब पूरे कर चुका है. जिओ का फ्री डाटा और कालिंग ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है, लेकिन अभी तक करीब आशा से आधे कस्टमर ही प्राइम से जुड़ सके हैं. प्राइम ऑफर से जुड़ने के लिए आपको 99 रूपये का एक रिचार्ज करवाना होगा, इसके बाद कम से कम 303 रूपया प्रति माह के रिचार्ज पर प्रति माह 28 जीबी डाटा मिलेगा इसके अलावा 5 जीबी का अतिरिक्त डाटा भी हर महीने मिलेगा, ये उस स्थिति में प्रयोग लाया जा सकेगा जब आप प्रतिदिन 1 जीबी का डाटा प्रयोग कर चुके होंगें. इसके अलावा भी जिओ कई आकर्षक ऑफर दे रहा है. लेकिन इन ऑफर्स के बाद भी जिओ को मनमुताबिक रिस्पांस नहीं मिलना कम्पनी के लिए चिंता की बात हो सकती है, जबकि प्रतिद्वंदी कम्पनियां भी तमाम आकर्षक प्लान के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. ऐसे में मुकेश अम्बानी प्राइम ऑफर को 30 अप्रैल तक बढ़ा सकते हैं. वैसे बिना प्राइम ऑफर से जुड़े भी आप फ्री कालिंग  सुविधा पा सकते हैं. 

Jio Prime Plans

जिओ प्लान्स की अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.